अजाक्स के डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र योजना में फ्री पीएससी कोचिंग, व्यापम की तैयारी के लिए 216 ने दी परीक्षा

रायपुर(संचार टुडे)। अजाक्स द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत वंचित वर्ग के निर्धन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सीजीपीएससी और व्यापम की फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल को प्रात: 10 बजे किया गया  जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में पंजीयन कराया था और किसी कारण से पंजीयन नहीं कराया था ऐसे विद्यार्थी को भी प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया गया।

विदित हो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वंचित वर्ग के निर्धन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाएगी। अजाक्स के संगठन सचिव जीतेन्द्र कुमार पाटले ने  बताया कि ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत’ अभियंता भवन एकता ब्लड बैंक के पास मगरपारा बिलासपुर में सामान्य (EWS), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रथम चरण में सीजी व्यापम, एवं सीजी पीएससी के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए निःशुल्क  कोचिंग प्रदान करने की योजना है।

इसे भी पढ़ें- मई में इस तारीख को को जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष डा लक्ष्मण कुमार भारती  ने इस अभियान को गति देने के लिए अन्य जिलों का दौरा शुरू कर दिया है निःशुल्क कोचिंग की शुरुवात गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सबसे पहले प्रारंभ की गई इसकी सफलता के बाद अब एजुकेशन हब के नाम से जाने वाले जिला बिलासपुर में इस निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की है, जल्द ही प्रदेश के अन्य जिले  जांजगीर चाम्पा ,सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायपुर कोरबा सूरजपुर आदि दूरस्थ जिलों में निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ये है क्राइटेरिया
अजाक्स द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए सिर्फ वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से अक्षम और वंचित वर्ग से हैं। इनमें सामान्य (EWS), ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हें प्रमाणपत्र सत्यापन के समय अपने साथ जाति प्रमाण पत्र व गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, ई डब्लू एस प्रमाणपत्र  अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा।

कोचिंग संचालन प्रक्रिया को देख रहे जीतेन्द्र पाटले ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ज्ञान केंद्र में निःशुल्क कोचिंग हेतु निम्नानुसार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल  पंजीयन हुए थे CG Vyapam के लिये 78, CG PSC के लिए  75, CG PSC  स्पॉट एंट्री 5, व्यापम स्पॉट एंट्री 4, परीक्षा में बैठे CG PSC के लिये 32, व्यापम के लिए 22, कुल 54 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।

इसे भी पढ़ें-  रणवीर की इस आदत से परेशान हैं दीपिका, सबके सामने ही कर दिया खुलासा

प्रवेश परीक्षा में बिलासपुर के अलावा दूरस्थ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी ज्यादा शामिल हुए जैसे बड़े सीपत मालखरौदा, गनियारी जिला दुर्ग, कुकुरदा जिला रायगढ़, खिसोरा और बोरसी झिलमिली जिला जांजगीर चाम्पा, भटचौरा पचपेड़ी, कोहरौदा मस्तूरी, लालपुर कोटा, बघमार मुंगेली, भदरा जिला जांजगीर चाम्पा, मुंडरा जिला रायपुर, विद्याडीह टांगर, पचपेड़ी, रनपुर जिला जशपुर, झलमला रायगढ़, सोहागपुर बिलाईगढ़, घरघोड़ा रायगढ़, आदि…

परीक्षा संचालन के लिये अजाक्स से निम्न पदाधिकारियों सदस्यों की उपस्थिति रही अजाक्स प्रांतीय सचिव डा. अमित मिरी, संगठन सचिव जीतेन्द्र पाटले,  कुलदीप जांगडे, कमलेश खांडे, दिलीप भूषण कुर्रे, अन्नू करियारे, विशेष मार्गदर्शन के लिये कमल डहरिया जी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here