धरसीवां(संचार टुडे)। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र ग्राम सांकरा के साप्ताहिक बाजार में सिलतरा पुलिस चौकी के द्वारा हैलो जिंदगी रायपुर पुलिस विभाग की मुहिम के अंतर्गत नशे से दुष्परिणाम एवं बचाव संबंधित तरीके बताकर लोगों को पाम्पलेट बांटकर इस अभियान को चलाया गया वहीं पुलिसकर्मियों ने बताया कि आस-पास के गांव गांव जाकर यह जन-जागरुता अभियान चलाया जा रहा है,

http://हैलो ज़िन्दगी: रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाया जन जागरूकता अभियान https://sanchartoday.com/hello-zindagi-raipur-police-launched-public-awareness-campaign-against-drugs/

वहीं बताया कि सुंघने वाले नशा, तम्बाकू पदार्थ, गांजा, इंजेक्शन,गोली, शराब जैसी नशीली पदार्थ से शारीरिक, मानसिक, परिवारिक एवं सामाजिक सभी में इसका दुष्प्रभाव पड़ता है,वहीं इससे बचने हेतु अच्छी संगति में रहना, डाक्टरों का सलाह व काउंसलिंग लेकर, तनावग्रस्त से बचना,नशे छोड़ चुके लोगों का मार्गदर्शन लेकर, व्यायाम करके जैसे उपाय कर नशा मुक्त हो सकते हैं, वहीं इस जन-जागरुता अभियान में सिलतरा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौजूद थे।