कांकेर(संचार टुडे)। देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। अपने दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री शाह कांकेर पहुंचे। कांकेर में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने सभा की शुरुआत देवी देवताओं को प्रणाम करके की और फिर कांकेर के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आई। उन्होंने भाजपा की सरकार के काम की सराहना की और बताया कि भाजपा की सरकार ने लोगों को घर घर तक पहुंची योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है। उन्होंने भी घोषणा की कि भाजपा की सरकार तीसरी बार बनते ही देश भर के वरिष्ठ नागरिकों को फ्री इलाज दिया जाएगा।

गृहमंत्री शाह ने आगे बढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस की प्रधानमंत्री वादों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सर्वे की बात की गई है, लेकिन इसके बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता हमेशा से गरीबों की सुरक्षा और कल्याण में रही है।

Read Also-  विधायक से कपल ने की अजीब डिमांड, कहा- जल्द से जल्द OYO खुलवा दो ताकि हमें….

शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने केवल 4 महीने में 90 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है और 200 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो रही है और उन्हें मौका दें, वे दो साल में नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा सरकार अग्रसर है और उन्होंने इस संदेश को सार्वजनिक तौर पर भी प्रस्तुत किया कि देशभर में मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी और घरेलू गैस कनेक्शन की सुविधा नल से पानी की तरह सभी तक पहुंचाई जाएगी।

Related Post