‘लोन वर्राटू’ अभियान का दिख रहा असर, 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो इनामी महिला माओवादी भी शामिल

सुकमा(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में लोन वर्राटू अभियान का असर देखने को मिल रहा है। पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा  में लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पांचों नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा पहुंचकर पुलिस सीआरपीएफ और उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1-1 लाख रुपए की इनामी महिला माओवादी भी शामिल है।  समर्पित पांचों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि और योजना का लाभ दिए जाने की बात कही है।

Related Post