Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर इन 3 राशियों पर बरसेगी शिव कृपा, बन रहे हैं 5 दुर्लभ संयोग

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन शुक्र प्रदोष व्रत और शिव योग भी रहेगा. 8 मार्च को सुबह 04.46 से 9 मार्च को प्रात: 12.46 तक शिव योग रहेगा. शिव योग पर महादेव का प्रभाव होता है, इस दौरान शिव जी की पूजा- अर्चना कर ली जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. वहीं शुक्र प्रदोष के प्रताप से लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी धन प्राप्ति की राह आसान होगी।

Read More-  300 साल बाद शिवरात्रि पर बना रहा दुर्लभ योग, इस तरह करें महादेव की पूजा, मिलेगी अपार सफलता

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) में शिव पूजा निशा काल और रात्रि के चारों प्रहर में विशेष फलदायी होती है. ऐसे में इस दौरान 9 मार्च को रात्रि 12:46 से 08:32 बजे सिद्ध योग भी बन रहा है. जिसमें शिवलिंग की पूजा का दोगुना फल मिलेगा।

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार सिंह राशि के लिए भाग्यशाली रहेगा. लव लाइफ भी काफी बेहतर रहेगी. कर्ज से मुक्ति मिलने का रास्ते खुलेंगे. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.