Marriage broken because of Mutton Nalli : बड़े धूमधाम से बारात आई. इसके बाद बाराती सीधे खाने पर टूट पड़े. लेकिन अचानक मटन नल्ली को लेकर ऐसा महासंग्राम छिड़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. बात थाने तक जा पहुंची. लेकिन वर पक्ष ने यह कहकर शादी तोड़ दी कि बारातियों का अपमान हुआ है. मामला तेलंगाना का है.
Marriage broken because of Mutton Nalli : शादी-ब्याह में बारात की खातिरदारी को लेकर अक्सर विवाद हो जाते हैं. कभी मटर पनीर नहीं मिलने पर कोई मुंह फुला लेता है, तो कभी रसगुल्ले पर बवाल मच जाता है. लेकिन बीते दिनों तेलंगाना में बारातियों और दुल्हन पक्ष के बीच जिस चीज को लेकर महासंग्राम हुआ, उसके बारे में जानकर हर कोई सोचने के लिए मजबूर हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मटन नल्ली नहीं मिलने पर बाराती इतने आगबबूला हुए कि लड़के वालों ने शादी तोड़ दी और बारात बैरंग लौट गई.
Read More- एक ऐसी किताब, जिसे 28 साल से पढ़ रहे हैं लोग, अब तक नहीं हो पाई खत्म!
Marriage broken because of Mutton Nalli : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारात तेलंगाना के जगतियाल जिले से निजामाबाद पहुंची थी. शादी में लड़की वालों ने बारातियों के स्वागत के लिए नॉनवेज की व्यवस्था की थी. पहले तो सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक बारातियों ने मटन नल्ली नहीं परोसे जाने की बात को लेकर बवाल काटना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि लड़के वाले शादी तोड़ने पर आमादा हो गए.
Marriage broken because of Mutton Nalli : बारातियों का आरोप है कि उन्हें मटन नल्ली नहीं परोसी गई. जिसे लेकर घरातियों और बारातियों में झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने दूल्हे और उसके घरवालों को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन वर पक्ष यह कहते हुए शादी तोड़ने पर अड़ गया कि लड़की वालों ने मटन नल्ली न परोसकर बारातियों का अपमान किया है.
Read More- 31 दिसंबर से पहले फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुश्किलें
Marriage broken because of Mutton Nalli : वहीं, दुल्हन पक्ष का तर्क था कि लड़के वालों की ओर से उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई. इस कारण उन्होंने नॉनवेज में मटन नल्ली को शामिल नहीं किया था. उधर, पुलिस और स्थानीय यह सोचकर हैरान थे कि कोई मटन नल्ली जैसी छोटी चीज पर शादी कैसे तोड़ सकता है. हालांकि, तमाम समझाइश के बाद भी वर पक्ष नहीं माना और बारात लेकर लौट गया.
Marriage broken because of Mutton Nalli : यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत से कुछ ऐसा ही विवाद सामने आया था, जब मटर पनीर की सब्जी नहीं मिलने से दूल्हे के फूफा नाराज हो गए. इसके बाद शादी में ऐसा बवाल मचा कि देखते ही देखते माहौल जंग के मैदान में बदल गया.