छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया
डौंडी (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरडोंगर के ग्राम मरकाटोला में यादव समाज भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया,
जहां ग्राम के यादव समाज द्वारा मंत्री भेड़िया का स्वागत राउत नृत्य व पुष्पगुच्छ से किया गया व सामाजिक भवन की सौगात दिए जाने पर मंत्री भेड़िया का आभार व्यक्त किया। जिसके बाद मंत्री का काफिला ग्राम पचेड़ा पहुँचकर ग्राम में बनने वाली मंगल भवन का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के संग मिलकर किया। ग्राम पचेड़ा के ग्रामीणों द्वारा मंत्री भेड़िया का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अनिला भेड़िया ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा क्षेत्र एवं प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराकर आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने अपील किया।
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लॉक महिला कांग्रेस से हेमवती कुलदीप, ब्लॉक महामंत्री कैलाश राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, भोज राम साहू, किशन सेन, समाज के पदाधिकारीगण व ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौंडी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता के ग्रामवासी उपस्थित रहे।