रायपुर(संचार टुडे)। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया,शासकीय प्राथमिक शाला रैता,शासकीय प्राथमिक शाला कुकेरा में 418 बच्चों को मानव सेवा उत्थान समिति के तत्वाधान में जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया।

पाठ्य सामग्री पाकर विद्यार्थियों में खुशी से गदगद हो गए और विधायक का आभार जताया

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा निश्चित ही इस तरह से पाठ्य सामग्री मिलने से यहां के विद्यार्थियों को शिक्षा में लाभ प्राप्त करेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,साहिल खान, ग्राम पंचायत सरपंच डागेश्वरी राजेन्द्र साहू, दीप्ति बैंस, दानी राम साहू,कला नाथ गायकवाड़,मोहन साहू,रवि लहरी ,रोशन पुरी गोस्वामी, देवेन्द्र खेलवार सहित समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।