रायपुर(संचार टुडे)। एक्स आर्मी सोशल अवेयरनेस वेलफेयर फाउंडेशन, पूर्व सैनिक महासभा और पूर्व सैनिक संगठन सिपाही द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के शुभअवसर पर ऑपरेशन सिपाही के तहत भारतीय सीमाओं पर तैनात सेना के लिए रक्षासूत्र भेजा गया। जिसमें बतौर सहयोगी ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन द्वारा गरिमा गृह के ट्रांसजेंडरों के साथ मिलकर 1100 राखियां देश के सरहद पर तैनात सिपाहियों भाइयों के नाम भेजा गया। संस्था की अध्यक्षा शिवानी सिंह ने बताया कि एक्स ऑर्मी वेलफेयर, वीरांगना फाउंडेशन प्रमुख दिनेश मिश्रा ने मुझे वीरांगना फाउंडेशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर देशसेवा का ुअवसर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्व से ही देश सेवा के लिए कार्य करना था , हम गौरवान्वित हैं कि अपने देश और अपने सिपाहियों पर जिन्हें हम भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर उन्हें रक्षासूत्र भेज कर भारतवर्ष की रक्षा के संकल्प को मजबूत बना रहे हैं। ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत ने कहा कि देश के सिपाही हम सबके आन-बान और शान है, जिन्हें हमारी ओर से भेजा गया रक्षासूत्र हमारे लिए गौरवशाली अनुभव है। इस अवसर पर दिनेश मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्स आर्मी फाउंडेशन नीतू सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरांगना एक्स आर्मी फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष राधा राजपाल प्रदेश उपाध्यक्ष शिवानी सिंह एवं एक्स आर्मी फाउंडेशन के अन्य सहभागी उपस्थित रहे |