बस्तर के दंतेवाड़ा जिले से प्रारंभ हुआ भाजपा का परिवर्तन यात्रा आज आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित आमसभा स्थल पर पहुँचा।

डौंडी(संचार टुडे)। बस्तर के दंतेवाड़ा जिले से प्रारंभ हुआ भाजपा का परिवर्तन यात्रा आज आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित आमसभा स्थल पर पहुँचा।

जहां बरसते पानी मे बीजेपी के हजारों ग्रामीण कार्यकर्ता आमसभा स्थल में आँगतुंग शीर्ष बीजेपी नेताओं के आगमन पर पलके बिछाएं बैठे रहे।

Read More- खाने में चूहा मिलने के बाद FDA अलर्ट, इस नामी होटल पर मारा छापा

मंच में डौंडी जनपद क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच व अनेक ग्रामीण नव युवकों ने देवलाल ठाकुर को भाजपा प्रत्यासी बनाए जाने व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश कर लिया। उन्हें शीर्ष नेताओं ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया व भारतीय जनता पार्टी की सदयता दिलाई।

मंच को सर्वप्रथम डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा प्रत्यासी देवलाल ठाकुर ने संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को देश मे परिवारवाद पार्टी कहा जाता है जिसमें डौंडीलोहारा आदिवासी विधानसभा क्षेत्र भी आता है।

यहां दूसरी बार चुनावी जीत हासिल करते ही विधायक भेड़िया ने घोषणा किया था कि डौंडी आदिवासी क्षेत्र में किसानों की सबसे बड़ी समस्या खेती किसानी में पानी की है,जिसके लिए वे बड़े-बड़े बांध बनवाएंगी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कितने बांध बनाये गए है, उन्होंने कहा कि 19 बांध अधूरा पड़ा हुआ है, वादे तो पूरे नही किये गए बल्कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को दी जा रही करोड़ो की विकास राशि पर बट्टा लगाया जा रहा है। सुगड़ीगहन मामले व क्षेत्र के विभिन्न कार्यो में भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।

Read More- भाजपा के परिवर्तन यात्रा की बस में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो पर गरमाई सियासत, शिव डहरिया ने BJP पर बोला हमला

गंगाजल लेकर प्रदेश में शराब बंदी की बात कहने वाली कांग्रेस पार्टी में मंत्री के जमीन पर दारू भट्टी संचालित किया गया। आदिवासी की संस्कृति संस्कार की रक्षा व संरक्षण करने की बात कहने वाले उनका शोषण कर रहे है। आमसभा को संबोधित करते हुए कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार शराब घोटाला के साथ कई घोटालाबाज की सरकार बनी हुई है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत नई तरीके से जोड़कर- पान ला खवाके, मुहू ला रंगा के, का मोहनी डारे मोदी, सबो ला मोहाये , गाकर वाहवाही बटोरा, और कहा कि परिवर्तन यात्रा तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर प्रचार में दिखाएंगे।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बरसते पानी में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते एक शेर सुनाते कहा कि जब “आसमान को जिद है बिजली नही गिराने की,अब आंधी आये या तूफान आये, हमें भी जिद है भाजपा की सरकार बनाने की” उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि जितने वादे कांग्रेस ने किया उन सारे वादों को भुला दिया। उन्होंने उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर पूछा कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ किया, कितने श्रमिक महिलाओं कर्जा माफ हुआ।

इस सरकार ने रेडी टू इट का काम करने वाली महिलाओं का भी काम छीन लिया तो समझिए कि और क्या-क्या नही छीन लिया गया है। उन्होंने कहा अब अउ नई सहिबो,ए दारी भ्र्ष्टाचारी सरकार ला बदल के रहिबो।

परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्से में समाहित था। तब यहां कि चर्चा होती थी इसे अलग राज्य का दर्जा मिलना चाहिए 1999 में केंद्र पर बीजेपी की सरकार बनी और अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा देकर विकास की नींव रखी गई।

Read More- प्रदेश में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह, सांसद सोहन पोटाई व मंत्रियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बनने बाद इस सरकार को करोड़ो-अरबो रुपया विभिन्न विकास के लिए दिया जा रहा है। मगर यहां उतना विकास नही दिख रहा।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल बिछाया। कांग्रेस सरकार में भानुप्रतापपुर से कच्चे पहुँच मुख्य मार्ग की दुर्दशा परिवर्तन यात्रा में दिख रहा है तो बाकी ग्रामीण क्षेत्रो की सड़कों का क्या हाल होगा। यहां कि सरकार आदिवासियों का कल्याण नही कर सकी शिक्षा, पानी, रोड सबका हाल बेहाल है। यहां 2014 के बाद मोदी सरकार ने कितने उच्च विद्यालय व रोड बनवाये है इसे बताने की आवश्यकता नही। देश में आदिवासी राष्ट्रपति बन गई है, जो कांग्रेस सरकार में कभी नही बन पाई।

उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि एक तरफ देश मे विकासशील मोदी सरकार है दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने कहा कि दोनों में विकास का पहचान करते छत्तीसगढ़ राज्य के आगामी चुनाव में कांग्रेस की भ्रष्टाचार सरकार को लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, भोजराज नाग, नारायण चंदेल, सचिन बघेल, शिवरतन शर्मा, राजेश ताम्रकर, अनिता कुमेटी, राधिका भारद्वाज, मनीष झा, दिनेश अग्रवाल, सोमेश सोरी, अजय चौहान सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में बीजेपी वरिष्ठ व युवा मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।