बालोद(संचार टुडे)।  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबडा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के प्रभारी पुलिस थाना पुरूर उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई। दिनांक 26-07-2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक स्लेटी रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक ब्ळ-07-ड-5110 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से रायपुर की ओर आ रही है कि सूचना पर उप. निरीक्षक अरूण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के अलग अलग वाहन स्कार्पियो क्रमांक ब्ळ-07-ब्म्-3312 मे ड्रायवर व पुलिस स्टाफ एवं शासकीय वाहन अर्टीका क्रमांक ब्ळ-03-8570 मय पुलिस स्टाफ के जगतरा टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी बाद मुखबीर के सूचना बताएं अनुसार एक स्लेटी रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक ब्ळ-07- ड-5110 आया जिसे इसारा कर रूकवाने पर पुनः चारामा कि ओर गाड़ी मोडकर भागने लगा, जिसे पीछा करते समय राजाराव पठार के आगे पुलिस पार्टी की वाहन स्कार्पियो क्रमांक ब्ळ-07-ब्म्-3312 के चालक द्वारा आगे बढाकर वाहन को रोकने का प्रयास कर रहा था शासकीय वाहन, आरोपी वाहन के पीछे थी। आरोपी वाहन का चालक द्वारा पुलिस पार्टी की स्कार्पियो को पीछे से ठोकर मार दिया। आरोपी चालक कार को छोडकर जंगल की ओर भाग गया, मौके पर कार में बैठे दो व्यक्ति मिले जिन्हे नाम पता पूछने पर 1. नकुल साहू पिता चंद्रिका साहू उम्र 32 साल साकिन जुलुम टेकारी नरवापारा थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ0ग0) 2. सतीश घोसले पिता नारद घोसले उम्र 20 साल साकिन घोघरीकला थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ0ग0) का रहने वाला बताये एवं वाहन में मादक पदार्थ गांजा होना बताये। आरोपी वाहन कार क्रमांक ब्ळ-07- ड-5110 तलाशी लेने पर 14 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 70 किलोग्राम कीमती 700000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

आरोपीः- 1 नकुल साहू पिता चंद्रिका साहू उम्र 32 साल साकिन जुलुम टेकारी नरवापारा

थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ0ग0)

2 .सतीश घोसले पिता नारद घोसले उम्र 20 साल साकिन घोघरीकला थाना कर्वधा जिला कबीरधाम (छ0ग0)

 3 . फरार आरोपी ड्रायवर जगतारण टण्डन 

उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू, सउनि विश्वजीत मेश्राम आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव छोटू सोनकर, सुरेश पटेल उमाशंकर जारके संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा डोमेन्द्र कुमार रावटे की भूमिका रही।