भूतपूर्व सरपंच के बेटे की हथकड़ी लगाकर पुलिस ने निकाली बारात

भूतपूर्व सरपंच के बेटे की हथकड़ी लगाकर पुलिस ने निकाली बारात

धरसीवां/रायपुर। औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारीयों से हफ्ता वसूली और महिलाओं से छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आदतन अपराधी एवं भूतपूर्व महिला सरपंच ग्राम सांकरा सोनियापुनेंद्र के बेटे को पुलिस चौकी सिलतरा ने पकड़कर सांकरा मार्केट में बारात निकाल घुमाया वहीं अपराधी से कान पकड़ कर नारे लगवाए औद्योगिक क्षेत्र में आदतन अपराधी करण नौरंगे के खिलाफ कानूनी कारावाही कर जेल भेजा गया ।

Read More-  यहां 6 दिन ड्राई डे का ऐलान, आबकारी विभाग ने जारी की लिस्ट

पुलिस के अनुसार राधा टंडन पति मोहनलाल टंडन उम्र 54 साल सतनामी पारा ग्राम सांकरा निवासी को आरोपी करण नौरंगे पिता पुनेन्द्र नौरंगे उम्र 22 वर्ष सांकरा निवासी के खिलाफ प्रार्थिया राधा टंडन ने दिनांक 12. 01.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11.01.2024 को मै एंव हमारी स्व सहायता समुह की अध्यक्ष सीमा ब्रम्हदेव सचिव रूखमणी बंजारे एंव सदस्यगण पुन्नी गायकवाड, सरिता बारले, स्यामु नौरंगे, नीता बंजारे, कल्याणी गहरे, राही गहरे मिलकर बाजार में आये।

Read More-  Virat Kohli के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

वहीं देखा कि आरोपी करण नौरंगे के द्वारा व्यापारियो एंव सब्जी लगाने वाले लोगो से हफ्ता वसूली कर रहे थे जिसे मना करने पर गांव का ही रहने वाला आरोपी करण नौरंगे नशे के हालत में आया और हम लोग से मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा जिसे सुनने पर हम लोग को बुरा लगा एंव शराब पीने के लिए पैसो की मांग करने लगा वहीं लोगो के द्वारा मना करने पर पार्थी एंव पुन्नी गायकवाड से हाथ मुक्का से मारने लगा जिसे मौके पर उपस्थित समुह के अन्य महिलाओ के द्वारा छुडाया गया। घटना को आस पास के लोग तमाशबीन देख रहे थे।तब जाकर पुलिस सहायता केन्द्र में जाकर आरोपी कि खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Read More-  ओडिशा की लाल चींटी चटनी को मिला GI टैग

अपराधियों के डर से शाम ढलते ही ग्राहको का आना-जाना बंद

आपको बता दें कि जाने माने औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्र में लुटपाट चाकुबाजी हफ्ता वसूली के चलते ग्राहक आना ही बंद हो गया है, बाजार हाट लगाने वाले भी आना बंद हो गया है जिसके चलते अब व्यापार यहां चौपट हो गया है।लेकिन वहीं कुछ व्यापारी ने कहा कि अगर अपराधियों के खिलाफ इसी तरह कारावाही चलता रहे तो जल्द क्षेत्र में पहले जैसा शांति व्यवस्था कायम रहेगा क्योंकि अपराधी बारी बारी सलाखों के पीछे एक के बाद एक जा रहे हैं।

Related Post