रायपुर(संचार टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 23 और 24 अप्रैल को है। इस यात्रा के दौरान, उन्हें छत्तीसगढ़ के जांजगीर और महासमुंद में रहने का अवसर मिलेगा, जहां उन्हें राजभवन में रात्रि विश्राम करने का अवसर होगा। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस आगमन की जानकारी साझा की है।

उन्होंने ट्वीट किया, “लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।” उनके तर्ज पर, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट किया, “विकसित भारत के विश्वकर्मा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन है। छत्तीसगढ़ की जनता आज कह रही है, ‘मेरे वोट देने का रीज़न है, क्योंकि मोदी के पास विजन है’।”

प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों में छत्तीसगढ़ में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनका दौरा 23 और 24 अप्रैल को जांजगीर-चांपा, महासमुंद और सरगुजा में होगा। वे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे, और जांजगीर-चांपा जिले के लिए यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी ने राजधानी रायपुर के राजभवन में रात्रि विश्राम की योजना बनाई है। सुरक्षा के मामले में, रायपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, और कुल 600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले, यह अहम यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Related Post