रायपुर(संचार टुडे)। राजधानी में युवकों को देशी कट्टा के साथ शहर में भगदड़ मचाना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने कट्टा के साथ 2 नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आर्म्स एक्ट के तहत इन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि गोल बाजार थाने क्षेत्र के डीकेएस अस्पताल के पीछे बीआरटी बस स्टैंड के पास कुछ लोग हाथ में कट्टा लेकर घूम रहे हैं। वहां से आने जाने वाले आम लोगों को कट्टा दिखाकर डरा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

Read More-  शोभायात्रा के दौरान जमकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

भागने की कोशिश असफल
पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए तरीके से कुछ लोगों को मार्क करते हुए घेर लिया। पुलिस की आवाज सुनते ही वे भागने की कोशिश की, लेकिन वे असफल हो गए। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
आरोपियों में फहीम खान (24) निवासी मौदहापारा, बादल पांदरे (24) निवासी बांसटाल, वसीम खान (26) निवासी राजीव आवास शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

SSP ने दिए हैं निर्देश
रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान में सभी थाना और एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट और अवैध हथियारों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। ये टीमें खुफिया सूचना पर रेड मारकर कार्रवाई करती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here