छात्रा के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत, शिकायत करने पर परिजनों को दी फेल करने की धमकी

मध्य प्रदेश में विदिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां संस्कृत विद्यालय के सहायक शिक्षक पर अश्लीता   का आरोप लगाया गया। छात्र-छात्राओं ने 3 दिन पहले प्रचार को लिखित शिकायत करते हुए मामले में कार्यवाही की मांग भी की। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि उनके साथ लगातार 3 महीने पहले से अश्लील हरकतें की जा रही।

दरअसल, विदिशा के गांधी चौक नीमताल पर स्थित संस्कृत विद्यालय के वर्ष 2010-11 से पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष शर्मा पर छात्राओं द्वारा अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया। कुछ छात्रों ने बताया कि करीब दो-तीन महीने से वह इसी प्रकार की हरकतें कर रहे थे। तो छात्राओं ने इन हरकतों से परेशान होकर स्कूल आना बंद कर दिया।

Read More-  ED की रेड जारी, जयसिंह अग्रवाल, पीयूष सोनी के घर भी दबिश दी

छात्राओं ने की प्रिंसिपल से शिकायत

उनके पालकों को संतोष शर्मा द्वारा डराने धमकाने और फेल करने की भी धमकी दी। जब पालकों को बच्चों के साथ हो रही इन अश्लील हरकतों की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रधान अध्यापक के सामने इस बात की शिकायत की। वहीं एक छात्र ने प्रिंसिपल के सामने लिखित शिकायत की। उसके बाद प्राचार्य द्वारा अन्य सभी बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ कर इस घटनाक्रम के बारे में पता किया।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पहुंची संस्कृत विद्यालय

तब जाकर मालूम हुआ कि एक नहीं बल्कि कई अन्य छात्रों के साथ भी इस प्रकार की हरकतें सहायक शिक्षक संतोष शर्मा द्वारा की गई है। शिकायतें एकजाई कर प्राचार्य ने पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। उसके बाद आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संस्कृत विद्यालय पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

दूसरे स्कूल की छात्रा को भी नहीं छोड़ा

वर्तमान में संतोष शर्मा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं जो मौके पर उपलब्ध नहीं हो पाए। वहीं संस्कृत विद्यालय के नजदीक एकीकृत स्कूल परिषर में पढ़ रही एक छात्रा ने भी शिकायतों के बीच अपनी आपबीती सुनाई। छात्रा ने बताया कि जब वह मूत्रालय में थी तब संतोष शर्मा जानबूझकर महिला मूत्रालय में पहुंचे थे। इस बात की भी शिकायत प्राचार्या से की गई थी। फिलहाल इस पूरे मामले में जांच जारी है।