बालोद (संचार टुडे)। डौंडी नगर के आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में आदिवासी इष्ट बूढ़ादेव की जयकारा लगाते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने उपस्थित जनसमूहों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ के सर्व आदिवासियों की संस्कृति,संवर्धन व सुरक्षा के अधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अनेक निर्णय लिए गए है ,जिससे आदिवासियों को उनका समुचित अधिकार मिल सके। बाबा अंबेक्टर साहेब ने आदिवासियों को समूचे विश्व मे सम्मान व अलग पहचान दिलाये है, उनके बताए गए मार्ग पर चलकर आदिवासी संगठित हुए है। आदिवासी एक ऐसा समाज है जो जल-जंगल,जमीन के संरक्षण में आदिकाल से अग्रणी रहकर विज्ञान जगत को भी फैल कर दिए। आदिवासी जंगल से ही कई औषधि की खोजकर स्वयं व सभी वर्गों का स्वास्थ्य ईलाज करते आ रहे है, यह परंपरा आज भी चलते आ रहा है। जल जंगल जमीन के अलावा आदिवासी समाज अपनी जागरूकता के साथ कार्य कर रही है। आदिवासियों की समुचित उत्थान के लिए कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार लगातार काम रही है। आदिवासी छात्र-छात्राओं को 12 वी तक निःशुल्क शिक्षा, किसानों की कर्ज माफी, समर्थन मूल्य पर धान व अन्य फसलों की खरीदी, तेंदूपत्ता सहित जंगल के फलों की वाजिब दाम में ख़रीदी कर बीच मे कोई बिचौलियों को ना रखते हुए सीधे हितग्राहियों के खातों में पैसा डाला जा रहा है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा आदिवासी ब्लाक डौंडी में आत्मानंद स्कूल,एकलव्य स्कूल,कालेज तथा क्षेत्र के घोठिया जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज,अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों का सौगात दिया गया है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे निरंतर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने आदिवासियों का आरक्षण 32% किया है। वही राज्य सरकार आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में आदिवासी समाज ही नहीं सभी समाज के कल्याण हेतु योजनाएं बनाकर उनका उत्थान किया जा रहा है। आदिवासियों के जमीन की वापसी, देवगुड़ी स्थापना के साथ ही आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित कराकर सबको लाभान्वित भी किया है मंत्री ने आगे कहा कि समाज के लोगों के पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी शासन द्वारा व्यवस्था की गई है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर श्रीमती इंदिरा गाँधी, श्री राजीव गाँधी, श्री पी व्ही नरसिम्हा राव, श्री मनमोहन सिंह सहित अन्य ने आदिवासी समाज के विकास के लिए योजनाएं बनाई और इसे क्रियान्वित भी किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ व बालोद जिला के विकास में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए हमारी भी प्राथमिकता होगी कि हम इस समाज के विकास में सहयोग करें।

 

 

 

विशिष्ट अतिथि श्री मति संगीता सिन्हा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन हमें अपने अस्तित्व का बोध कराती है।वर्तमान में राज्य शासन द्वारा आदिवासी वर्ग के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। वन अधिकार पत्र वितरण, सामुदायिक वन अधिकार पत्र सहित जमीन वापसी, पेसा कानून आदि में शासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। संसदीय सचिव विधायक कुंवर निषाद ने अपने उदबोधन में कहा कि आज भारत ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा भी आदिवासी, मूल निवासी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। आदिवासियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। स्वागत उदबोधन में जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आदिवासियों की अपनी विशिष्ट संस्कृति और परम्परा है, इसलिए विश्व में उनकी एक अलग पहचान है। जिले में लगभग 40 प्रतिशत आबादी आदिवासी समाज की है। शासन द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन आदिवासी समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है। आदिवासी विकास विभाग,आदिम जाति कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एकलव्य जैसी विद्यालय और छात्रावास, आश्रमों में भी शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। इससे समाज को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। सहायक

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री अनिला सहित मंचस्थो द्वारा

द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसके अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी बालोद के अंतर्गत बमनी के तामेश्वर कुमार 42670 को तेंदूपत्ता बोनस के रूप में पेवारी के संपतराम 24584 मलकुंवर के वर्षा बाई 8733 रूपए तेंदूपत्ता बोनस के रूप में प्रदान किया गया।

इसी प्रकार कृषि विभाग अंतर्गत अंजोर ,विषय लाल, महत्व, भागवती, मधुर कुमार को ब्रश कटर वितरण किया गया। सुंदरलाल, सुखदेव, तिलक राम, भरोसा ,धनी राम, कुमार , केशो राम, कॉमेडी राम ,देवेंद्र कुमार ,नारायण सिंह झाडूराम को बैटरी चलित स्पेयर ब्रश कटर सहित अन्य सामान वितरण किया गय।

 

28 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया। वहीं, 11 हितग्राहियों को अंत्यावसायी विभाग के तहत एक लाख 10 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के ट्रायबल क्षेत्र में वनवासी एवं आदिवासीयों को एकल व सामुदायिक पट्टा वितरण, अच्छे अंकों में पास हुए बधाों का सम्मान, समूहों का सम्मान किया गया हैं। मंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस की सभी प्रदेश व देशवासियों को बधाई दी।

इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी,अनिल लोढ़ा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य, पुष्पा कोमार्र, हेमबती कुलदीप , यश राणा, टीकम नेताम,कोमलेंद्र चंद्राकर, अतीक कुरैशी,अश्वनी जयसवाल , डीएफओ आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ डा. रेणुका श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी सुरेश साहू,जनपद सीईओ डी डी मंडेल,महिला बाल विकास अधिकारी दीपा साहा,रेंजर जी एल साहू,अधीक्षक दशरथ लाल यादव,युवक कांग्रेस पदाधिकारी सहित समाज के हजारों की संख्या में सदस्य आदि उपस्थित थे।