बालोद(संचार टुडे)। ग्राम जगन्नाथपुर में 3 दिन पहले बालोद पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें जगन्नाथपुर और सांकरा गांव दोनों मिलाकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 2 लोगों पर 34(2) के तहत मामला बनाकर रिमांड पर जेल भेजा गया था। जिसमें शामिल ईश्वर देशमुख जिसे 35 पौवा शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, उनकी पत्नी रीना उर्फ तुलसी बाई और उनके समर्थक ग्रामीणों द्वारा दबंगई की जा रही है। मामला दरअसल में आबकारी एक्ट के आरोपी ईश्वर देशमुख की गिरफ्तारी से संबंधित तस्वीर मीडिया कर्मी दीपक यादव द्वारा गांव के और पुलिस ग्रुप में प्रसारित किए जाने के बाद उनकी पत्नी और उनके समर्थक ग्रामीण दीपक यादव की गैरमौजूदगी में उनके पत्नी और मां से वाद-विवाद करने लग गए। मामला काफी विवादित हो गया और दबंगई करते हुए उक्त शराब कोचिया की पत्नी रीना बाई और माता बिमला बाई और उनके समर्थक ग्रामीणों द्वारा गाली गलौज पर उतर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। उनके पति अक्सर न्यूज़ रिपोर्टिंग के लिए गांव से बाहर जाया करते हैं। ऐसे में मीडिया कर्मी की पत्नी माधुरी यादव ने थाने में दबंगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का खौफ हो। ज्ञात हो कि हाल ही में चौथी बार ईश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसकी शराब बेचने की शिकायत पूर्व में भी थी। इसके चलते पिछले बार उसकी बाइक को भी राजसात की कार्रवाई की गई । 3 दिन पहले 35 पौवा शराब के साथ वह फिर पकड़ा गया है। जिसके चलते उनकी पत्नी व माता सहित उनके समर्थक ग्रामीण मीडिया कर्मी द्वारा घटना संबंधी तस्वीर शेयर किए जाने पर आक्रोशित हो गए और वाद-विवाद करने लग गए। आए दिन जब भी ईश्वर की गिरफ्तारी होती है उक्त परिवार और मोहल्ले के लोग मीडिया कर्मी के परिवार पर हावी होने लगते हैं। उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। जिससे परेशान और क्षुब्ध होकर मीडिया कर्मी की पत्नी माधुरी ने शनिवार को थाने में लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी रविकांत पांडेय ने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इनके खिलाफ हुई शिकायत

आवेदिका माधुरी यादव ने बताया 28 जुलाई 2023 की शाम 5.30 बजे आक्रोशित होकर ईश्वर देशमुख की माता बिमला बाई और उनकी पत्नी रीना (तुलसी) बाई द्वारा मुझसे व मेरी सास मधुलता यादव के साथ गाली गलौच किया गया। इस दौरान मेरे पति दीपक यादव घर पर नहीं थे। घर पर हम दो महिलाएं ही थी। इस बीच पड़ोसी उषा साहू और उनका भाई विरेंद्र (वीरू) साहू द्वारा भी रीना का साथ देते हुए सार्वजनिक जगह पर मां बहन की गंदी गालियां दी गई। उक्त चारो व्यक्ति के द्वारा आए दिन अब भी ईश्वर शराब के मामले में गिरफ्तार होता है। हमें गाली गलौच, जान से मारने की “धमकी देकर प्रताडित डराया, धमकाया जाता है। गांव के बाहरी होने की बात कह कर दिखाते हैं नीचा

ईश्वर का साढू जगन्नाथपुर का ही रहने वाला भूपेंद्र (पिंटू) देशमुख जो पहले भी शराब केस में गिरफ्तार हो चुका है, ने मेरे पति को फोन करके धमकाया कि तुम लोग बाहरी आदमी हो। दूसरे गांव से यहां आकर बसे हो इसलिए ग्राम का समाचार छापकर बदनाम करते हो। इसके पूर्व भी विरेंद्र साहू और उनकी पत्नी धनेश्वरी साहू द्वारा भी बिजली पोल को लेकर हुए विवाद के दौरान भी हमे बाहरी व्यक्ति हो,तुम लोगों की कोई औकात नहीं है कहकर नीचा दिखाने की कोशिश की गई। जबकि मेरी सास इस ग्राम में सन 1994 से निवासरत हैं। हम सभी का मूल निवासी प्रमाण पत्र भी इसी ग्राम से दर्ज है। संविधान में हर नागरिक को भारत में कहीं भी जाकर रहने और बसने का मूल अधिकार है। ऐसे में उन लोगों के द्वारा हमें आए दिन बाहरी लोग कहकर हमें प्रताड़ित और हमारे मूल अधिकारों का हनन किया

जाता है। मेरे पति 2007 से पत्रकार है। ग्राम की समस्या को लेकर वे खबर छापते रहते है। इस क्रम में लगातार शराब कोचियों के खिलाफ खबर छापी जाती है। बालोद पुलिस द्वारा नियमित कार्यवाही भी की जाती है। उक्त कार्यवाही व खबर प्रकाशन पर भी आए दिन शराब कोचिया ईश्वर देशमुख सहित उनकी पत्नी रीना बाई , माता बिमला द्वारा हमें गाली- गलौच व मारने की धमकी दी जाती है। जिससे मै और परिवार के सदस्य डरे सहमें रहते हैं। अतः मेरा शासन प्रशासन से निवेदन है कि उक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की आए। और हमें न्याय दिलाने की कृपा करें।