आज का पंचाग दिनांक 19.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि सुबह को 07 बजकर 24 मिनट तक दिन रविवार श्रवण नक्षत्र रात्री को 10 बजकर 49 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 57 मिनट से 05 बजकर 20 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा. यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव. ओवर बजट हो सकता है. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ राशि – नये इनोवषन करेंगे, जिसमें यष की प्राप्ति. सांपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

मिथुन राशि – शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम. मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे. मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें. सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

Read More- Google Pay से लिंक बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, अगर नहीं बरती ये सावधानियां!

कर्क राशि – भाई-बहनों के साथ उत्सव में सम्मिलति होंगे. काम से भटकाव. वस्त्रों की खरीदी संभव. आलस्य का त्याग करें. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

सिंह राशि – सामाजिक कार्यो में व्यस्तता. भूमि, वाहन आदि में धन तथा समय का व्यय. कामों में निर्रथक व्यवधान. मंगल के उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

कन्या राशि – घरेलू सुख में वृद्धि. किसी काम से प्रसिद्धि तथा लाभ. महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी तथा भागीदारी. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

Read More- WHATSAPP ने बंद किए 71 लाख से ज्यादा के अकाउंट…

तुला राशि – सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान. संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता. परिवर्तन से लाभ, छोटी यात्राएं संभव. अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां. आज प्रतिष्ठाजनक कार्यक्रम में शामिल होंगे. नये अवसर की प्राप्ति तथा दोस्तों का साथ मिलेगा. क्रोध का त्याग करें. शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

Read More- Best Recharge Plan : Airtel, Jio, Vi, BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

धनु राशि – पारिवारिक साथ से नया कार्य शुरू करेंगे. अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ. थोड़ी पारिवारिक तनाव की संभावना. बुध के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

मकर राशि – धार्मिक स्थल की यात्रा संभव. व्यवसायिक या भागीदारों से लाभ. रूके काम में सीरियर का साथ मिलेगा. नये प्रोजेक्ट की शुरूआत. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कुंभ राशि – इलेक्ट्रानिक्स वस्तु की खरीदी संभव. काम में अच्छी सफलता मिलने के योग. परिवार दोस्तों के साथ रहेंगे. विवाद से बचें. अतः शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

मीन राशि – कीमती वस्तु की खरीदी संभव. लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न. संतान के अध्ययन हेतु यात्रा. चोट से सावधान रहें. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.