Vivo's cheapest 5G phone Vivo Y77t
Vivo's cheapest 5G phone Vivo Y77t

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y77t को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत पहले Vivo Y77, Vivo Y77e और Vivo Y77e (t1) लॉन्च किए गए हैं। Vivo Y77t के साथ मीडियाटेक Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Vivo Y77t की कीमत
Vivo Y77t को ब्लैक, जेड ब्लू और फोनिक्स फीदर गोल्ड कलर में पेश किया गया है। Vivo Y77t के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 चीनी युआन 18,000 रुपये है। फोन के भारत में लॉन्चिंग की लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Read More- भारत लाया जाएगा छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘बाघ नख’

Vivo Y77t की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y77t में 6.64 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ OriginOS 3 है। फोन में Dimensity 7020 प्रोसेसर 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज है। Vivo Y77t में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Read More- खाने में चूहा मिलने के बाद FDA अलर्ट

Vivo Y77t में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo Y77t में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक है।

Related Post