तिहाड़ में स्वस्थ हैं अरविंद केजरीवाल, AIIMS के 5 डॉक्टरों ने किया हेल्थ रिव्यू…

SancharToday National Desk. दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो यूनिट इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी है। तिहाड़ के एक सूत्र ने आजतक को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी निर्धारित दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की थी।

लगभग आधे घंटे तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंस में मेडिकल बोर्ड के सदस्यों के अलावा तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर भी शामिल हुए। एक हफ्ते बाद केजरीवाल के स्वास्थ्य की दोबारा समीक्षा की जाएगी। सूत्र के मुताबिक मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल को वही दवाएं जारी रखने के लिए कहा जो वह पहले से ले रहे थे। इस सप्ताह की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंचने के बाद AAP सुप्रीमो को तिहाड़ जेल में इंसुलिन की पहली खुराक दी गई थी।

इसे भी पढ़ें-  CM ममता बनर्जी फिर चोटिल, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं

टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित अ​रविंद केजरीवाल
पिछले हफ्ते, दिल्ली की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने डॉक्टर से दैनिक परामर्श की मांग करने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को एम्स के डॉक्टरों को शामिल करते हुए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था, ताकि यह तय किया जा सके कि टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित AAP सुप्रीमो को इंसुलिन की आवश्यकता है या नहीं।

अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को घर का खाना खाने की अनुमति दी थी, लेकिन कहा था कि अरविंद केजरीवाल के डॉक्टर द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का सख्ती से पालन करना होगा। ईडी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल मेडिकल बेल  के आधार पर जेल से बाहर आने के लिए अपना शुगर लेवल बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह जानबूझकर आम, आलू पुरी, मिठाई खा रहे हैं, जिनमें हाई कोलेस्ट्रॉल होता है। AAP ने दिल्ली के सीएम को इंसुलिन और डायबिटीज की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here