हाईकोर्ट पहुंची चुनावी लड़ाई, याचिकाकर्ता ने लगाया ये आरोप, कहा- PM पर लगाए 6 साल का बैन

SancharToday National Desk. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 6 साल के लिए चुनावी बैन की मांग की गई है। याचिकाकर्ता एडवोकेट आनंद एस. जोंधले ने इस याचिका में दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। यह मामला हाईकोर्ट में सोमवार, 29 अप्रैल को सुनवाई के लिए रखा गया है।

जोंधले ने अपनी याचिका में बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान और मंदिरों के नाम पर लोगों से वोट मांगा है। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अपने भाषण के दौरान हिंदू देवी-देवताओं, सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने इस भाषण को याचिका का मुख्य आधार बनाया है।

इसे भी पढ़ें- CGPSC परीक्षा स्कैम की जांच CBI के हवाले, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

जोंधले का दावा है कि मोदी की कुछ टिप्पणियां नफरत पैदा करती हैं। उनके मुताबिक, मोदी ने अपने कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण करवाया, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का विकास करवाया, गुरुद्वारों में परोसे जाने वाले लंगर में इस्तेमाल होने वाले सामान से GST हटाई, और अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां वापस मंगवाईं।

उनके अनुसार, आचार संहिता के तहत किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होने का आरोप भी लगाया गया है, जो दो जातियों या समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकती है। उन्होंने बताया कि वे मोदी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास भी गए थे और IPC की धारा 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन आयोग ने कोई कदम नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here