डौंडी(संचार टुडे)। डौंडीलोहारा के ग्राम अरजपुरी के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ग्राम में अवैध रूप से संचालित पोल्ट्री फार्म को बंद कराने पूर्व में पोल्ट्री फार्म निर्माण के समय ही ग्राम पंचायत सरपंच कुहकी मंडावी व सचिव द्वारा आवेदक अनुभव कुमार को नियम व शर्तों के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के उपरांत आदेवक अनुभव कुमार के द्वारा पंचायत पर फार्म बनाने एवं फोल्ट्री फार्म शुरुआत करने के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। ग्रामवासियो के विरोध बावजूद फार्म बनाया गया।तब संचालित पोल्ट्री फार्म मालिक के संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा जानकारी लिए जाने पर संचालक ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रताप सिंह, कृष्णपाल सिंह ,देवेंद्र कुमार दुबे, सुभाष चतुर्वेदी के द्वारा फार्म संचालित किया जाना पाया गया। जबकि इन्हें ग्राम पंचायत द्वारा फोल्ट्री फार्म संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिया गया है इसलिए यह पोल्ट्री फार्म पूर्णतः अवैध है। जिसके उपरांत ग्रामवासियो द्वारा पोल्ट्री फार्म बंद कराने ग्राम पंचायत में बैठक लेकर जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी डौंडीलोहारा, थाना प्रभारी मंगचुआ व पोल्ट्री फार्म मालिक ओम प्रकाश सिंह को फार्म संचालन पर रोक लगाने आवेदन दिया गया, जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। फोल्ट्री संचालन के कारण फार्म से उठ रही असहनीय बदबू से ग्रामवासियो की स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। इसी के चलते ग्राम घरों में जरूरत से अधिक मख्खियों का वास हो गया है जिससे लोगों को खाना खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्वलंत समस्या स्वास्थ्य से जुड़े होने के कारण ग्रामवासी व ग्राम प्रमुख आपत्ति जताकर उक्त पोल्ट्री फार्म संचालन पर तत्काल रोक लगाने एक दिन पूर्व प्रशासन को विधिवत सूचना दे दी गई किंतु कोई कार्यवाही ना होता देख अरजपुरी के सैकड़ो महिला-पुरुष ग्रामीणों द्वारा सड़को में उतरकर डौंडीलोहारा से अम्बागढ़ चौकी पहुंच मार्ग में चक्काजाम कर दिया गया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई , ग्रामीणों की इस चक्काजाम से उक्त मार्ग में आवागमन बाधित हो गई ।

 

 

चक्काजाम स्थल पर डौंडीलोहारा एसडीएम, तहसीलदार, दल्लीराजहरा सीएसपी,मंगचुआ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद है समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम चल ही रहा प्रशासन के साथ ग्रामीणों के सवांद जारी है।